हाजीपुर. बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं बी गम हेल्थ, वैशाली के साथ लंबित चिकित्सीय संरचनाओं को लेकर बुधवार को डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में हेल्थ वेलफेयर सेंटर से संबंधित 91 मामलों में से 52 स्थानों पर भूमि का चयन हो चुका है, जबकि 39 स्थानों पर अब तक उपयुक्त भूमि उपलब्ध नहीं हो पायी है. भूमि की अनुपलब्धता के पीछे अतिक्रमण, भूमि की निम्नता, गड्ढे या आवश्यक माप से कम भूमि होना जैसे कारण बताये गये. डीएम ने संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र ही उपयुक्त स्थलों की पहचान कर भूमि उपलब्ध करायी जाये, ताकि हेल्थ वेलफेयर सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. इसके अतिरिक्त हाजीपुर पीएचसी परिसर में सीएचसी हाजीपुर का निर्माण भी प्रस्तावित है, लेकिन भूमि की अनुपलब्धता के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका है. चयनित स्थल पर कौशल विकास का प्रीफैब संरचना है, जिसे शिफ्ट करने पर विचार किया गया. साथ ही महुआ अनुमंडल में अनुमंडल कृषि कार्यालय निर्माण से संबंधित मामलों पर भी बैठक में विमर्श हुआ. बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार, डीजीएम वैशाली, विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें