Hajipur News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं बी गम हेल्थ, वैशाली के साथ लंबित चिकित्सीय संरचनाओं को लेकर बुधवार को डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 30, 2025 7:10 PM
an image

हाजीपुर. बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं बी गम हेल्थ, वैशाली के साथ लंबित चिकित्सीय संरचनाओं को लेकर बुधवार को डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में हेल्थ वेलफेयर सेंटर से संबंधित 91 मामलों में से 52 स्थानों पर भूमि का चयन हो चुका है, जबकि 39 स्थानों पर अब तक उपयुक्त भूमि उपलब्ध नहीं हो पायी है. भूमि की अनुपलब्धता के पीछे अतिक्रमण, भूमि की निम्नता, गड्ढे या आवश्यक माप से कम भूमि होना जैसे कारण बताये गये. डीएम ने संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र ही उपयुक्त स्थलों की पहचान कर भूमि उपलब्ध करायी जाये, ताकि हेल्थ वेलफेयर सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. इसके अतिरिक्त हाजीपुर पीएचसी परिसर में सीएचसी हाजीपुर का निर्माण भी प्रस्तावित है, लेकिन भूमि की अनुपलब्धता के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका है. चयनित स्थल पर कौशल विकास का प्रीफैब संरचना है, जिसे शिफ्ट करने पर विचार किया गया. साथ ही महुआ अनुमंडल में अनुमंडल कृषि कार्यालय निर्माण से संबंधित मामलों पर भी बैठक में विमर्श हुआ. बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार, डीजीएम वैशाली, विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

बलिगांव में विधायक ने किया एपीएचसी का उद्घाटन

हाजीपुर. पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के बलिगांव में बुधवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस स्वास्थ्य केंद्र से बलिगांव सहित आसपास की सात पंचायतों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. उद्घाटन समारोह में पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान एवं मुखिया राम इकबाल चौरसिया ने संयुक्त रूप से फीता काट कर केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर उमेश कुमार विभू, इंद्रजीत सिंह, राजेश कुमार, रामानंद राय, सुंदरेश्वर राय, विंदेश्वर राय, रविकेश आर्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version