हाजीपुर. राघोपुर दियारा के बाढ़ग्रस्त इलाके चकसिंगार में मंगलवार को प्रभावित लोगों के लिए सामुदायिक किचेन शुरु कर दिया गया. डीएम वर्षा सिंह के निर्देशानुसार हाजीपुर एसडीओ रामबाबू बैठा की देखरेख में सामुदायिक रसोई की शुरुआत कर दी गई. यहां बाढ ग्रस्त क्षेत्र के लोगों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पशुओं के लिए चारा आदि का भी वितरण भी किया जा रहा है. ज्ञात हो की गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर डीएम द्वारा राघोपुर दियारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के क्रम में दियारा क्षेत्र के चकसिंगार ,वीरपुर, करारी, बरारी आदि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों व महिलाओ के द्वारा उनकी समस्याओ को सुना व संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र ही चिकित्सा दल, दवाइयां, पशुओं के चारा, आवागमन के लिए बडी व छोटी नाव, सामुदायिक रसोई, स्वच्छ पेय जल व अन्य आवश्यक चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया था. सामुदायिक रसोई व अन्य सुविधाओं की प्रतिपूर्ति के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, राघोपुर बीडीओ आनंद प्रकाश, अंचल अधिकारी राघोपुर, चकसिंगार के मुखिया व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें