लालगंज नगर. करताहां थाना क्षेत्र की भटोली भगवान पंचायत की रहने वाली एक महिला ने वैशाली थाने में पुलिस से ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट का आरोप लगाया है. भगवान राय की बेटी विभा देवी ने पुलिस को आवेदन देकर पति प्रमोद राय, ससुर लक्ष्मण राय सहित चार लोगों पर मारपीट व दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि तीन वर्ष पूर्व वैशाली थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी लक्ष्मण राय के बेटे प्रमोद राय के साथ शादी हुई थी. चार मई को आरोपितों ने दरवाजे पर पटक दिया और हत्या की नीयत से गला दबाने लगे. किसी तरह वहां से भागकर मायके पहुंची. इस संबंध में वैशाली थानाध्यक्ष रविन्द्र पाल ने बताया कि महिला विभा देवी ने मानपुर गांव निवासी पति समेत ससुराल वालों पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच-पड़ताल के बाद दोषी पाये जाने पर आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें