हाजीपुर. महुआ में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का रविवार को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) के प्रबंध निदेशक निलेश देओरे ने औचक निरीक्षण किया. इस अवसर पर डीएम वर्षा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बीएमएसआइसीएल के अभियंता व संबंधित एजेंसी के पदाधिकारीगण मौजूद थे.
उन्होंने कार्य एजेंसियों को मजदूरों की संख्या को तत्क्षण दोगुना करने और तीन पालियों में काम करवाकर लंबित कार्यों को दो माह में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि परियोजना में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा और बीएमएसआइसीएल के अधिकारियों को लगातार निगरानी सुनिश्चित करनी होगी.
सदर अस्पताल की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अस्पताल परिसर में कई स्थानों पर लघु मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है. जिसके बाद डीएम ने सिविल सर्जन एवं भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्यों की सूची बनाकर तत्काल स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजें एवं 15 दिन के भीतर कार्य आरंभ कराएं. डीएम ने अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, जन औषधि केंद्र, आपातकालीन कक्ष, लेबर रूम एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर का भी निरीक्षण किया. इन्होंने चिकित्सकों एवं स्टाफ से सीधा संवाद कर मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली और कहा कि मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार और त्वरित सेवा शासन की प्राथमिकता है.
डीएम ने कई सुधारों के लिए दिया निर्देश
सदर अस्पताल के लेबर रूम में व्यवस्थित ढंग से लेबर टेबल लगाएं.
सदर अस्पताल में पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर को बढ़ाएं.
उपाधीक्षक सभी विभागों में रोस्टर के अनुसार पर्याप्त कार्य करें,अन्यथा होगी कार्रवाई.
सफाई को और बेहतर ढंग से कराएं. रैम्प पर किसी प्रकार के कपड़े नही सुखाए जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Hajipur News:महुआ में पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक घायल, सड़क जाम, पुलिस टीम पर हमला
Hajipur News:सहदेई के बाढ़ग्रस्त इलाकों की एसडीओ ने लिया जायजा, दिये कई दिशा निर्देश
Hajipur News:डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने का दिया निर्देश
Hajipur News:राघोपुर के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, कई गावों का सड़क संपर्क भंग, 32 स्कूलों को किया बंद