हाजीपुर. केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने हाजीपुर स्थित जिला नियोजनालय कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और नियोजनालय कार्यालय में ताला जड़ दिया. प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजस्थान से आये कार्यक्रम प्रभारी विधायक मनीष यादव और राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी दास शामिल हुए. कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अक्षय शुक्ला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इसमें बिहार सरकार नौकरी दो या गद्दी छोड़ो जैसे नारे लगे. सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और नियोजनालय कार्यालय में ताला जड़ कर गेट पर बैठ गये.
संबंधित खबर
और खबरें