वैशाली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. वैशाली क्षेत्र के विकासात्मक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए करोड़ों रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है, जिससे ग्रामीण परिवहन व्यवस्था सशक्त होगी और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी. ये बातें शुक्रवार को वैशाली विधानसभा क्षेत्र के मदरना स्थित बिशनपुर पलटू गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कही. क्षेत्र क लोगों को विकास की बड़ी सौगात देते हुए मंत्री ने लगभग 165.95 करोड़ रुपये की 145 सड़कों और 9.11 करोड़ रुपये के 03 पुलों को शिलान्यास किया. जन संवाद के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना करते हुए इनके शासन को बिहार के लिए सबसे सुपर बताया. वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए इन्होंने कहा कि लालू राज में बिहार भय और भ्रष्टाचार के अंधकार से जूझ रहा था. अब वह आतंक का दौर खत्म हो चुका है और जनता विकास को प्राथमिकता दे रही है. मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्वीकृत योजनाओं पर शीघ्र कार्रवाई कर कार्य प्रारंभ करें, ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें