hajipur news. तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में करें सहयोग : उत्पल यादव

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में परसा के राजद विधायक छोटे लाल यादव एवं हाजीपुर के भावी प्रत्याशी उत्पल यादव ने लोगों से संपर्क किया

By Shashi Kant Kumar | June 17, 2025 10:44 PM
feature

बिदुपुर. राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में परसा के राजद विधायक छोटे लाल यादव एवं हाजीपुर के भावी प्रत्याशी उत्पल यादव ने लोगों से संपर्क किया और बिहार के विकास तथा युवाओं के सुंदर भविष्य के लिए तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनने में सहयोग करने की अपील की. इन दोनों नेताओं ने उपस्थित लोगों से से कहा कि तेजस्वी यादव ने यह साबित कर दिया है कि कम समय में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को नौकरी दी जा सकती है. मालूम हो कि परसा विधानसभा क्षेत्र में सेना के जवान के निधन पर उनके घर पर जाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और साथ में सहयोग राशि भी मदद के रूप में दिया. इसके साथ में विधायक छोटे लाल यादव और हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी उत्पल यादव भी थे. परसा से लौटने के क्रम में इन दोनों नेताओं ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान जनसंपर्क अभियान से लौटने के क्रम में खिलवत गांव में उत्पल यादव के निवास पर राजकिशोर यादव, बबलू झा, सुरेश राय, अमरेश यादव आदि ने परसा विधायक का भव्य स्वागत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version