Cooperative Bank: लालगंज प्रखंड के पंचदमिया गांव में कृषि में युवाओं की भागीदारी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में सहकारिता बैंक खोला जा रहा है, जिससे किसानों का काम काफी आसान होगा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बैंक के एटीएम कार्ड का विमोचन किया. मंत्री ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार गांव में हो रहा है. कृषि मंत्री के रूप में पहले भी मैं पंचदमिया गांव आया था. उन्होंने ममता महिला किसान क्लब को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने जागृति कला केंद्र के सचिव सह राष्ट्रीय कृषि शिक्षा विशेषज्ञ डॉ अभय नाथ सिंह के द्वारा भारत की पहली महिला किसान क्लब का गठन एवं भारत में पहली बार गांव में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के लिए बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें