Cooperative Bank: किसानों के लिए हर जिले में खोला जा रहा सहकारिता बैंक, जानें कैसे मिलेगा फायेदा

Cooperative bank: राज्य के सभी जिलों में सहकारिता बैंक खोला जा रहा है, जिससे किसानों का काम काफी आसान होगा.

By Paritosh Shahi | October 14, 2024 7:10 PM
an image

Cooperative Bank: लालगंज प्रखंड के पंचदमिया गांव में कृषि में युवाओं की भागीदारी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में सहकारिता बैंक खोला जा रहा है, जिससे किसानों का काम काफी आसान होगा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बैंक के एटीएम कार्ड का विमोचन किया. मंत्री ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार गांव में हो रहा है. कृषि मंत्री के रूप में पहले भी मैं पंचदमिया गांव आया था. उन्होंने ममता महिला किसान क्लब को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने जागृति कला केंद्र के सचिव सह राष्ट्रीय कृषि शिक्षा विशेषज्ञ डॉ अभय नाथ सिंह के द्वारा भारत की पहली महिला किसान क्लब का गठन एवं भारत में पहली बार गांव में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के लिए बधाई दी.

कई वैज्ञानिक शामिल रहे

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि कृषि हमारी आत्मा है. कृषि और सहकारिता दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. कार्यक्रम के संयोजक सह जागृति कला केंद्र के सचिव डॉक्टर अभय नाथ सिंह ने कहा कि गांव में सेमिनार पहली बार आयोजित किया गया है. जिसमें कई वैज्ञानिक भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 20 सालों से अपने संसाधन से गांव में कार्यक्रम किया जा रहा है. किसानों के सम्मान एवं कृषि को लाभप्रद एवं रोजगारपरक बनाना प्रमुख उद्देश्य है.

इस अवसर पर केंद्रीय रेशम बोर्ड, असाम के वैज्ञानिक डॉ धर्मेंद्र कुमार जिज्ञासु, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक ,अमृता ओझा, रंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, अमृतपुर पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार, लालगंज आत्मा के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कार्यक्रम स्थल के समीप लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉल व किसानों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.

नर्सरी विशेषज्ञ रामबीर चौरसिया, मोटा अनाज से संबंधित अनिता कुशवाहा की प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया. कार्यक्रम के दौरान आनलाइन माध्यक्ष से बोस्टन, यूएसए से डॉ अभिमन्यु ठाकुर, हांगकांग से डॉ ईशा गौरव, पीट्सबर्ग से डॉ मणि शेखर, प्रयागराज से डॉ अनुज कुमार मिश्रा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर से डॉ रंजना कुमारी आदि ने भाग लिया. वहीं डॉ सीवी रमण विश्वविद्यालय, भगवानपुर के 150 विद्यार्थी एवं प्राध्यापक के अलावा आईसीएआर, पटना के एसके अहिरवाल, डॉ वेद प्रकाश सहित कई वैज्ञानिकों ने भी सेमिनार में भाग लिया.

इसे भी पढ़ें: निकाल लीजिए रजाई-कंबल, बिहार में बदला मौसम का मिजाज, ठंड ने दी दस्तक

सावधान! मेन रोड पर चहलकदमी करते दिखा रॉयल बंगाल टाइगर, दहशत में लोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version