hajipur news. मां को बचाने गयी बेटी की तलवार-चाकू से मारकर हत्या

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी का मामला मृतका के माता पिता व बहन भी घायल

By Shashi Kant Kumar | May 23, 2025 10:29 PM
an image

राघोपुर . जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी में शुक्रवार शाम परिवारिक विवाद में मां को बचाने गयी बेटी को बदमाशों ने चाकू-तलवार से काटकर हत्या कर दी. बदमाशों ने मारपीट कर तीन व्यक्तियों को घायल भी कर दिया. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर लाया गया, जहां से डाक्टर ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया. मृतका की पहचान पूनम देवी, पति सतीश साह के रूप में हुई है. वही घायलों में रामनाथ साह, उर्मिला देवी एवं पूजा कुमारी शामिल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार रामनाथ साह की पत्नी उर्मिला देवी शाम में पन्ना लाल राय के घर की तरफ पड़ोस से अपना ब्लाउज लाने जा रही थी. जैसे ही वह श्यामबाबू साह के दरवाजे के पास पहुंचा, इसी दौरान आरोपित ने तलवार, चाकू एवं गड़ासा से उर्मिला देवी पर हमला कर दिया. मां को पिटता देख उर्मिला देवी की बेटी पूनम बचाने गयी, तो आरोपितों ने चाकू एवं तलवार से पूनम को बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसे बचाने आये पिता व बहन पूजा को भी चाकू एवं तलवार से काट कर घायल कर दिया गया. रामनाथ साह एवं उसकी पत्नी उर्मिला देवी के हाथ और सर मे गंभीर जख्म है. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पारिवारिक विवाद में एक महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version