बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र में स्थित कुतुबपुर गांव स्थित एक पेवर ब्लाॅक फैक्ट्री में मंगलवार की शाम एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक का शव फंदे से लटका मिला. सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान कुतुबपुर के ही रहने सुधीर कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. लोग इस मामले को हत्या की बात कहते हुए मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले आठ महीने से सुधीर कुमार स्थानीय मोती सिंह में पेवर ब्लाॅक फैक्ट्री में काम करता था, फैक्ट्री से करीब एक किलोमीटर दूर पर घर था, वो दोपहर में खाना खाने घर नहीं गया था, इसी को लेकर मां बुलाने गयी तो उसका शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. एक साल का बेटा भी और पेशे से राज मिस्त्री का काम करता था. बताया जाता है कि शाम में सुधीर की मां उसे खाना खाने के लिए फैक्ट्री आयी थी, इन्होंने सुधीर का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संंबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि फंदे से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया. परिजनों ने इस मामले में मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था, लेकिन तुरंत समझाने के बाद लोग शांत हुए और जाम खत्म हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें