महनार. महनार थाना क्षेत्र के नगर परिषद महनार के वार्ड-20 फतहपुर कमाली के एक कुएं से शुक्रवार को एक युवक शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महनार नगर के वार्ड-23 इशाकपुर पोखर निवासी राकेश साह, पिता स्व नरेश साह के रूप में मृतक की पहचान हुई. बताया गया कि राकेश साह दो दिनों से घर से लापता था. शुक्रवार की सुबह लोगों ने कुएं में शव को उतराते देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर महनार थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह पहुंचे. मौके पर लोगों की भाड़ी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच मृतक के स्वजन भी पहुंच गये, जिसके बाद माहौल गमगीन हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें