हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला स्थित राजेंद्र मोड़ के पास रविवार की देर रात हुए सड़क हादसे में घायल एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इस संबंध में बताया जाता है कि कटरा मोहल्ला का रहने वाला मो अनस कुरैशी ताजिया की ट्राली से नीचे गिर गया और उसी समय दूसरी इ-रिक्शा के नीचे आ गया. इस हादसे में ये गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इसे आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां से डाॅक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन पीएमसीएच में भी घायल बच्चे की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. परिजनों ने वहीं पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में परिजनों के फर्द बयान के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी की गयी है. पुलिस प्राथमिकी के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. कन्हौली में विधायक ने किया खेलेगा इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र के कन्हौली खेल मैदान परिसर में महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के बीच खेलेगा इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के खेल खुद प्रतियोगिता कराया जा रहा है. महुआ के बच्चों का कन्हौली खेल मैदान परिसर में प्रतिभा निखारने को लेकर सोमवार को प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी के उपस्थिति में विधायक द्वारा किया गया. इस मौके पर सभापति नवीनचंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, शिक्षक अरुण कुमार अलबेला के साथ अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें