बिदुपुर. मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश को पूरा करने के लिए प्रशासन ने अपनी ताकत झोंक दी है. घर-घर जाकर बीएलओ मतदाताओं से फाॅर्म भरवाने में जुटे हैं. डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी(डीइओ) रविन्द्र कुमार साह और डीपीओ स्थापना संतोष कुमार ने सोमवार को बिदुपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर पुनरीक्षण कार्य के प्रगति का जायजा लिया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बिदुपुर पंचायत और अमेर पंचायत के विभिन्न टोला में जाकर मतदाताओं से बातचीत कर पुनरीक्षण के बारे में पूछताछ की. इस दौरान इन्होंने कुछ बीएलओ से ऑनलाइन फॉर्म अपलोड के बारे में जानकारी ली. बिदुपुर के मुसहर टोली, परती पर, अमेर के शीतलपुर चकमैगर स्थित अनुसूचित जाति के टोला आदि के मतदाताओं से बात की और उन्हें मतदाता पुनरीक्षण में जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर कर जमा करने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें