हाजीपुर. गर्मी के इस मौसम में शहर की एक बड़ी आबादी पानी की किल्लत झेल रही है. हजारों लोगों को अभी तक नल का जल नसीब नहीं हो सका. ऐसे सैकड़ों परिवार हैं, जिन्हें अब तक पेयजल की सुविधा मयस्सर नहीं हो पायी है. नगर परिषद क्षेत्र के अन्य इलाकों की बात दूर, बीच शहर में कई मुहल्लों के लोग पानी की सुविधा से वंचित हैं. शहर के वार्ड नंबर 20 के 50 प्रतिशत लोग पानी की सुविधा को तरस रहे हैं. समाजसेवी राजेश सक्सेना ने बताया कि इस वार्ड में घरों की संख्या 350 से अधिक है, लेकिन अभी दो सौ घरों तक भी पेयजल की सुविधा नहीं पहुंची है. वार्ड में कहीं वाटर सप्लाइ की पाइपलाइन ही नहीं पहुंची है, तो कहीं पाइपलाइन बिछने के बाद लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं मिला है. ऐसी ही स्थिति आसपास के अन्य वार्डों-मुहल्लों में भी है. शहर में जिन जगहों पर पहले से जलापूर्ति की सुविधा है, वहां भी लोग प्रदूषित पानी पीने को विवश हैं. दशकों पुराने पाइप, जो नालों के बीच से गुजरे हैं, जगह-जगह फूट चुके हैं, जिसके चलते पानी प्रदूषित हो गया है. शहर के हॉस्पिटल रोड, पोखरा मोहल्ला समेत अन्य जगहों पर लोगों ने नलों से गंदा और बदबूदार पानी निकलने की शिकायत की. पानी की समस्या झेल रहे वार्ड नंबर 20 के लोगों ने बताया कि मजबूरी में पानी खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है. कई लोगों का कहना था कि काफी दूर से पानी लाना पड़ता है. गर्मी के दिनों में पानी का संकट गहरा जाता है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. अमृत योजना के तहत नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न वार्डों में वाटर सप्लाई की पाइपलाइन बिछायी गयी है, लेकिन इस इलाके में सैकड़ों परिवारों के लोग पानी की सुविधा से वंचित हैं.
संबंधित खबर
और खबरें