सीएम के नेतृत्व में तेजी से हो रहा बिहार का विकास : मंत्री

बीते 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में तेजी से सूबे का विकास हो रहा है. महिलाएं भी सुरक्षित घर से बाहर निकल कर आत्मनिर्भर बन रही है.

By AMLESH PRASAD | August 1, 2025 8:07 PM
an image

महुआ. बीते 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में तेजी से सूबे का विकास हो रहा है. महिलाएं भी सुरक्षित घर से बाहर निकल कर आत्मनिर्भर बन रही है. उक्त बातें ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को महुआ में करीब 400 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास के दौरान कही. इस दौरान इन्होंने कहा कि हमारे नेता दलित, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धाराओं से जोड़ने को लेकर 25 हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय की स्थापना, टोला सेवक की बहाली और तालिमी मरकज खोलने का काम किया है. इसके साथ ही सड़क, बिजली, पुल- पुलिया के साथ ही अन्य क्षेत्रों में तेजी से काम किया है. विगत लोकसभा चुनाव में मंत्री ने पकड़ी तथा गद्दोपुर में वाया नदी पर पुल का निर्माण के साथ ही क्षेत्रों में बदहाल सड़कों को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया था. शुक्रवार को मंत्री ने विधानसभा के पुल-पुलिया, सड़क के साथ ही अन्य कार्यों को लेकर करीब 400 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके पूर्व मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सभा को पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा, प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय, दिनेश सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, आसमा परवीन, दीपक कुशवाहा, सुमित कुमार चंदन, अजय राय, अमित झा, महेंद्र राम, बिट्टू सिंह आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version