hajipur news. गोलीकांड की जांच करने बलिगांव पहुंचे डीआइजी

बलिगांव थाना क्षेत्र में चिकनौटा में एनएच पर बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया था

By Shashi Kant Kumar | July 12, 2025 11:21 PM
an image

हाजीपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र में चिकनौटा में एनएच पर बदमाशों द्वारा एक व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. बलिगांव थाना क्षेत्र में हुई गोली कांड की जांच को लेकर शनिवार को डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान डीआईजी ने एसपी ललित मोहन शर्मा से घटना की पूरी जानकारी ली. जिसके बाद डीआईजी घटना स्थल पर जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया. इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरा में घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों के मिले फुटेज भी मिले. लगभग एक घंटे तक डीआईजी पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना के आसपास जांच पड़ताल करने के बाद लौट गए. बलिगांव थाना क्षेत्र में चिकनौटा में एनएच पर बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. घटना के बाद जब तक लोग जुटते बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. घायल व्यवसायी दीपक कुमार मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव का रहने वाला था. अस्पताल में इलाज के दौरान दीपक ने बताया कि वह समस्तीपुर जिला के ताजपुर से अनाज बेचकर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान बलिगांव थाना क्षेत्र में चिकनौटा में एनएच पर बदमाशों लूटपाट का विरोध करने पर व्यवसायी को गोली मार दी थी.गोली युवक के कमर के समीप लगी वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा, हालांकि जबतक लोग जुटते बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. लोगों की मदद से उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायल से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version