hajipur news. पेंशन की राशि 3000 करने की मांग दिव्यांगों ने की

चांदपुरा के निजी विद्यालय में प्रखंड दिव्यांग संघ की एक बैठक आयोजित की गयी, इसमें दिव्यांगों की समस्या व इस महीने गांधी मैदान में आयोजित रैली को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी

By Abhishek shaswat | June 30, 2025 5:31 PM
an image

राघोपुर. चांदपुरा के निजी विद्यालय में प्रखंड दिव्यांग संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें दिव्यांगों की समस्या व इस महीने गांधी मैदान में आयोजित रैली को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दो जुलाई की रैली में सभी दिव्यांग भाग लेंगे. इस अवसर पर दिव्यांग संघ के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि दिव्यांगों की समस्या और रैली में शामिल होने की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न पंचायत के करीब 40 से 50 दिव्यांग शामिल हुए. इन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेंशन के रूप में 1100 रुपया किया गया है जिसे बढ़ाकर 3000 करने की मांग को लेकर पटना में रैली का आयोजन किया गया है. रैली में सभी दिव्यांग शामिल होंगे और अपनी मांग को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे. इन्होंने कहा कि बैठक में बैटरी ट्राई साइकिल, बैसाखी पेंशन एवं अंत्योदय राशन कार्ड समेत दिव्यांगों के कई प्रकार की समस्या को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. राघोपुर से सैकड़ों दिव्यांग पटना में आयोजित रैली में शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से विशाल कुमार चौधरी, नसीब राज, धर्मेंद्र कुमार, दीपेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राजू कुमार, प्रमोद कुमार, महेश राय, जितेंद्र महतो, चंदेश्वर दास, पंकज कुमार, मनीष कुमार, मृत्युंजय कुमार, गुड्डू साह, अनीता देवी, बटेश्वर कुमार आदि दर्जनों दिव्यांग शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version