महनार. महनार में महाराणा प्रताप जयंती को लेकर स्टेशन रोड में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी 22 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाने व मूर्ति स्थापित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जयंती समारोह के स्थल चयन, प्रचार-प्रसार सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. बैठक में विशेष रूप से उपस्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप ने आजादी के लिए स्वाभिमान के साथ वीरता पूर्वक जीवन भर संघर्ष करते हुए मुगलों के सामने कभी हार नहीं मानी. ऐसे वीर महापुरुष की जयंती समस्त देशवासियों एवं अन्य समाज को भी उत्सव के रूप में मनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि महनार उनका गृह क्षेत्र है. लेकिन कोई भी महापुरुषों की प्रतिमा यहां स्थापित नहीं है. बिहार के सभी जिलों में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने का संकल्प लिया है. वे मूर्ति स्थापित करने की शुरुआत जयंती के अवसर पर महनार से कर रहे हैं. बताया गया कि प्रतिमा 12 फीट उंची और इसका वजन लगभग 4000 किलो का होगा. इसके लिए जयंती के दिन भूमि पूजन किया जायेगा. इस मौके पर रजनीश कुमार, राजा कुमार, सोनू सिंह चंदेल, विवेक कुमार सिंह, मंटू कुमार सिंह, अनीश सिंह, गोविंद सिंह, टाइगर सिंह, मोनू सिंह, भूषण सिंह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें