hajipur news. महाराणा प्रताप जयंती मनाने व मूर्ति स्थापना करने पर की गयी चर्चा

मौके पर उपस्थित लोगों ने जयंती समारोह के स्थल चयन, प्रचार-प्रसार सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की

By GANGESH GUNJAN | April 14, 2025 6:18 PM
an image

महनार. महनार में महाराणा प्रताप जयंती को लेकर स्टेशन रोड में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी 22 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाने व मूर्ति स्थापित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जयंती समारोह के स्थल चयन, प्रचार-प्रसार सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. बैठक में विशेष रूप से उपस्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप ने आजादी के लिए स्वाभिमान के साथ वीरता पूर्वक जीवन भर संघर्ष करते हुए मुगलों के सामने कभी हार नहीं मानी. ऐसे वीर महापुरुष की जयंती समस्त देशवासियों एवं अन्य समाज को भी उत्सव के रूप में मनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि महनार उनका गृह क्षेत्र है. लेकिन कोई भी महापुरुषों की प्रतिमा यहां स्थापित नहीं है. बिहार के सभी जिलों में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने का संकल्प लिया है. वे मूर्ति स्थापित करने की शुरुआत जयंती के अवसर पर महनार से कर रहे हैं. बताया गया कि प्रतिमा 12 फीट उंची और इसका वजन लगभग 4000 किलो का होगा. इसके लिए जयंती के दिन भूमि पूजन किया जायेगा. इस मौके पर रजनीश कुमार, राजा कुमार, सोनू सिंह चंदेल, विवेक कुमार सिंह, मंटू कुमार सिंह, अनीश सिंह, गोविंद सिंह, टाइगर सिंह, मोनू सिंह, भूषण सिंह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version