हाजीपुर. शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तर पर दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 30-31 मई को प्रतियोगिता शहर के जीए इंटर विद्यालय में होगी. आयोजन को लेकर सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) राजन कुमार गिरि की अध्यक्षता में बैठक की गयी. नेशनल शतरंज खिलाड़ी दिलीप कुमार भगत, विभाग के मीडिया संभाग प्रभारी जियाउल हक, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज, स्काउट मास्टर सतीश कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने बैठक में भाग लिया. बताया गया कि 30 और 31 मई की सुबह नौ बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसमें जिले के सरकारी विद्यालयों से संकुल स्तर पर चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें