विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान में कोताही करने वाले कर्मी पदाधिकारियों को डीएम ने दी कड़ी चेतावनी

विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान 2025 के सफल संचालन हेतु नगर परिषद हाजीपुर के सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक की गयी.

By AMLESH PRASAD | July 11, 2025 8:30 PM
an image

हाजीपुर. विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान 2025 के सफल संचालन हेतु नगर परिषद हाजीपुर के सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह ने किया. विधान सभा 123 हाजीपुर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समार्हता, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सभी संबंधित बीएलओ के साथ यह समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित प्रत्येक बीएलओ से क्षेत्रवार फार्म वितरण, संग्रहण आदि की विस्तृत जानकारी डीएम ने प्राप्त की. डीएम ने समीक्षा के क्रम में मोबाइल एप पर फार्म अपलोड की भी समीक्षा की. इन्होंने उपस्थित सभी बीएलओ से प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण के दौरान घर-घर वोटर को संपर्क कर फार्म वितरण व संग्रहण करने व मृतक, प्रवासी, छूटे हुए, दोहरी प्रविष्ट व नवीन मतदाताओं आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही कार्य में कोताही व लापरवाही करने वाले बीएलओ, कर्मी व पदाधिकारी को कडी चेतावनी देते हुए ससमय सभी फार्म का वितरण, संग्रहण व अपलोड की प्रक्रिया तय समय सीमा के अन्तर्गत करने का निर्देश दिया. अपलोड कार्य में संलग्न सभी कर्मी को कार्य गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया साथ ही कार्य से अनुपस्थित व कार्य न करने वाले कर्मी को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य में शीघ्रता लाने को कहा गया. निर्वाचन आयोग के द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही दिशा-निर्देश से भी सभी को अवगत कराते हुए चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अपर समार्हता, विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर सुशील कुमार, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ एसएए, नगर प्रबंधक हाजीपुर, डीपीओ नमामी गंगे, सीडीपीओ सदर व अन्य पदाधिकारी, कर्मी व बीएलओ उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version