hajipur news. संध्या चौपाल में डीएम ने मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने की दी जानकारी

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता हेतु डीएम जिले के प्रखंडों में लगातार भ्रमण कर रही हैं, इसी क्रम में उन्होंने भगवानपुर की महमदाबाद पंचायत के पंचायत सरकार भवन में संध्या चौपाल में शिरकत की

By Shashi Kant Kumar | July 2, 2025 11:06 PM
an image

हाजीपुर. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संचालित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता हेतु डीएम जिले के प्रखंडों में लगातार भ्रमण कर रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को भगवानपुर के महमदाबाद पंचायत के पंचायत सरकार भवन के परिसर में आयोजित संध्या चौपाल में डीएम ने शिरकत की. डीएम वर्षा सिंह के आगमन पर आदर्श उच्च विद्यालय सराय के स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बैंड बाजे से स्वागत किया गया. गांधी जी के प्रतिरूप बच्चे द्वारा डीएम को बुके देकर सम्मानित किया गया. चौपाल का आगाज स्थानीय महिला मतदाता के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया. स्काउट के बच्चों द्वारा स्वागत गीत संस्कृत में किया गया. तदोपरांत स्काउट के बच्चों द्वारा स्थानीय बोलचाल की भाषा में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को गीत में पिरोकर प्रस्तुति दी गई. इस गीत से उपस्थित मतदाता सहित डीएम भी खुशी जाहिर की. स्काउट के बच्चों द्वारा गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को स्थानीय वजिक्का भाषा में नुक्कड़ नाटक किया गया तथा चौपाल में शिरकत करने वाले मतदाताओं से आग्रह किया गया कि अपने परिवार के साथ साथ आस पड़ोस के लोगों को भी गणना फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करें तथा बीएलओ को समय से गणना प्रपत्र विस्तृत जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज लगाकर निश्चित रूप से 26 जुलाई के पूर्व जमा कर दें. चौपाल में उपस्थित एक वृद्ध मतदाता को डीएम द्वारा स्वयं गणना फॉर्म हस्तगत कराया गया. संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इनका गणना फॉर्म खुद भरकर इनसे हस्ताक्षर कराकर वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट में नाम खोजकर अपलोड करेंगे. इस कार्यक्रम में निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 124 लालगंज, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सीडीपीओ, स्थानीय मुखिया, सरपंच सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version