हाजीपुर. जैसलमेर में तैनात रहे भगवानपुर के सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी सेना के शहीद जवान पंकज कुमार रजक के घर सोमवार को डीएम पहुंची. इस दौरान इन्होंने शहीद की पत्नी, डेढ वर्षीय बच्ची, माता-पिता व अन्य परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इसके साथ ही बिहार सरकार की ओर से डीएम ने शहीद की पत्नी को प्रशस्ति पत्र व 21 लाख रुपये का चेक दिया. मालूम हो कि 16 जुलाई को राजस्थान के जैसलमेर तैनात जवान पंकज शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर 19 जुलाई को पौड़ा मदन सिंह गांव पहुंचा था. हाजीपुुर के कोनहारा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था. डीएम ने जिला प्रशासन की तरफ से शोकाकुल परिवार को सदैव सहयोग की बात कही व सभी को इस शोक की घड़ी में आपसी सहयोग व धीरज से काम लेने की अपील की. उन्होंने शहीद जवान पंकज कुमार रजक को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. इस क्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला स्थापना वरीय उप समाहर्ता कुमार अनुज, थानाध्यक्ष सराय, विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बीडीओ लालगंज, सीओ लालगंज व जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें