हाजीपुर. खराब मौसम व लगातार हो रही तेज बारिश के बीच हाजीपुर शहर की सड़कों का डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने वर्षा सिंह ने हाजीपुर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर सड़क के गढ्ढे, कटाव व उनमें जलजमाव पाये जाने के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को शीध्र ही सभी सड़कों को मरम्मत करने व जलजमाव को खाली करने का निर्देश दिया. डीएम ने शहर के एसडीओ रोड, महिला कॉलेज रोड, राजेंद्र चौक आदि का निरीक्षण किया. निर्देश के तत्काल बाद ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद व नगर परिषद सभापति द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण कर जलजमाव को खाली किये जाने के लिए कचहरी परिसर, समाहरणालय परिसर व हाजीपुर बाजार क्षेत्र में मोटर पंप एवं जल निकासी वाटर टैंकर लगाकर युद्ध स्तर पर पानी खाली कराया गया इसके साथ ही सड़क की मरम्मत आदि का भी कार्य प्रारंभ किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें