Hajipur News : वोटर लिस्ट शुद्धीकरण को लेकर राघोपुर पहुंचीं डीएम

राघोपुर प्रखंड में मंगलवार को डीएम वर्षा सिंह ने मतदाता सूची विशेष गहन परीक्षण अभियान की शुरुआत की. शाम करीब साढ़े चार बजे डीएम खालसा घाट के रास्ते नाव से राघोपुर पहुंचीं जहां महिलाओ ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 1, 2025 11:00 PM
feature

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड में मंगलवार को डीएम वर्षा सिंह ने मतदाता सूची विशेष गहन परीक्षण अभियान की शुरुआत की. शाम करीब साढ़े चार बजे डीएम खालसा घाट के रास्ते नाव से राघोपुर पहुंचीं जहां महिलाओ ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत में कामेश्वर चौधरी के घर के पास स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकार बलिंद्र व्यास ने लोक गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि लगभग 20 वर्ष बाद मतदाता सूची विशेष गहन परीक्षण की शुरुआत की गयी है. इसके पहले यह वर्ष 2003 में हुआ था. उन्होंने कहा कि इसका मूल उद्देश्य फर्जी वोटरों को दरकिनार करना है. जो मूल वोटर हैं उन्हें मतदाता सूची में जगह देनी है. इन्होंने कहा कि जो सामान्य मतदाता है, जो यहां नहीं रहते, जो भारत के नागरिक नहीं हैं, जो मृत हैं वैसे मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में नहीं रहना चाहिए. सभी बीएलओ गाइडलाइन का पालन करें. कोई भी योग्य व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए. डीएम ने मौके पर उपस्थित लोगों एवं खासकर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर सत्यापन के लिए निर्वाचन आयोग 11 प्रकार के कानूनी दस्तावेजों को मान्यता दी है. आपके बीएलओ आपको सारे दस्तावेज की जानकारी देंगे. स्थानीय महिलाओं द्वारा नलजल योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की गयी, जिस पर डीएम ने मौके पर ही बीडीओ आनंद प्रकाश को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. इस दौरान एसडीओ रामबाबू बैठा, बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ दीपक कुमार, बीएलओ विषुण देव चौधरी, स्थानीय भरत चौधरी, बलिंद्र व्यास सहित सैकड़ों पुरुष-महिला मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version