लालगंज नगर. बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एवं प्रशासन की ओर से तैयारियों का लगातार समीक्षा की जा रही है. वहीं, जमीनी स्तर पर अब तक हुए कार्य का निरीक्षण करने डीएम वर्षा सिंह अधिकारियों के साथ शनिवार को लालगंज एवं वैशाली में तिरहुत के विभिन्न तटबंध एवं स्लुइस गेट का गहन निरीक्षण किया. इन्होंने लालगंज प्रखंड में बलहा बसंता में तटबंध की सुरक्षा एवं मजबूती को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं, खंजाहचक में बाढ़ निरोधात्मक कार्य शुरू न होने के कारण डीएम ने नाराजगी व्यक्त की. इसके साथ ही वैशाली प्रखंड के रामदौली एवं फुलाढ़ में भी तटबंध सुरक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया.डीएम ने बाढ़ एवं जल निःसरण प्रमंडल के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता से तटबंध की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें