hajipur news. डीएम ने बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया

आदर्श मध्य विद्यालय, दिग्घी कला में निपुण भारत कार्यक्रम के तहत शिक्षक-अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएम भी शामिल हुईं

By Shashi Kant Kumar | July 5, 2025 11:18 PM
feature

हाजीपुर. आदर्श मध्य विद्यालय, दिग्घी कला में निपुण भारत कार्यक्रम के तहत शिक्षक-अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएम भी शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में डीएम वर्षा सिंह ने बच्चों एवं अभिभावकों के सामने विद्यालय व्यवस्था एवं अध्ययनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास के संदर्भ में सकारात्मक सुझाव एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया.विद्यालय में डीएम के आगमन के समय विद्यालय प्रवेश द्वार से ही बाल संसद एवं इको क्लब के बच्चों द्वारा बुके देकर एवं फूलों की वर्षा की गई. डीएम के आगमन कि खुशी में बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. बच्चों द्वारा डीएम को पोषण वाटिका में लगे पौधों का पका फल, आम, अनार एवं अमरूद भेंट किया गया.

50 बच्चों को ट्राइ साइकिल व 30 को दिया व्हीलचेयर

इस दौरान डीएम ने बच्चों और उनके अभिभावकों से उनकी शिक्षा के बारे में बात की और शिक्षा के महत्व को बताया. बच्चों को पुस्तक और टाफी भी डीएम के द्वारा दिया गया. आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में ही शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया था, जहां 50 बच्चों को ट्राइ साइकिल, 30 बच्चों को व्हीलचेयर और चार बच्चों को एमआर किट डीएम के द्वारा दिया गया. इस कार्यक्रम में डीएम के द्वारा एक नए नवाचार दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया. डीएम के द्वारा इन बच्चों के अभिभावकों को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version