hajipur news. मानसून से पहले लालगंज में नाला उड़ाही युद्धस्तर पर जारी
सभापति कंचन कुमार साह ने कहा कि नगर परिषद में नाले से कचरा और अवरोध को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है
By KAIF AHMED | May 31, 2025 7:18 PM
लालगंज नगर.
परिषद लालगंज में बारिश से पहले नाले की सफाई और जलजमाव से छुटकारा पाने की प्रबंधन में नगर परिषद के कर्मी जुट गये हैं. जिसको लेकर नगर सभापति के निर्देश पर कई कार्य किए जा रहे हैं. सभापति कंचन कुमार साह ने कहा कि नगर परिषद में नाले से कचरा और अवरोध को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सफाई कार्य में मजदूरों और मशीनों की मदद ली जा रही है, ताकि नाले का प्रवाह सुचारू रूप से हो सके.
नयी ड्रेनेज लाइनों का हो रहा निर्माण
बारिश के पानी की निकासी के लिए उचित जल निकासी प्रणाली का निर्माण किया जा रहा. नई ड्रेनेज लाइनों का निर्माण एवं पुरानी लाइनों की मरम्मत की जा रही है. नूनू बाबू चौक स्थित एक कालोनी में विधायक फंड से सड़क और नाले का निर्माण कराया गया था. जिस नाले की पानी की निकासी का उपाय नहीं किया गया. जिसके कारण नाला ओवर फ्लो हो कर कचड़ा सड़क पर बहते रहती है, जिससे जलजमाव की स्थिति बन गयी है. उसकी निकासी का कार्य दो दिनों में पूर्ण करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .