Hajipur News : जलजमाव की निकासी का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है : डॉ संगीता

बारिश के कारण शहर में जलजमाव हो गया है जिसके तुरंत बाद बारिश में ही भीगते हुए नगर सभापति डॉ संगीता कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने अपनी टीम के साथ इलाके का दौरा किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 16, 2025 10:50 PM
an image

नगर सभापति और इओ ने सभी निकासी द्वार का किया निरीक्षण

हाजीपुर. बारिश के कारण शहर में जलजमाव हो गया है जिसके तुरंत बाद बारिश में ही भीगते हुए नगर सभापति डॉ संगीता कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने अपनी टीम के साथ इलाके का दौरा किया. इस दौरान सभापति ने बीएसएनएल गोलंबर, रेलवे जोनल कार्यालय, घुड़दौड पोखर समेत जितने भी निकासी नाले और पुलिया है उन सबका निरीक्षण किया और कर्मियों को कई निर्देश दिया. सभापति ने बताया कि बारिश का पानी का तेजी से शहर से निकास हो रहा है, कुछ ही समय में शहर से मुख्य चौक-चौराहे से जलजमाव की समस्या लगभग खत्म हो जायेगी. कुछ ही दिन पहले सारे निकास द्वार की सफाई की गयी थी, जिससे अभी उतनी समस्या नहीं हो रही है. बारिश लगातार होने के कारण जलजमाव हो गया है. निरीक्षण के बाद सभापति डॉ संगीता कुमारी ने कहा कि बारिश के कारण शहर के मुख्य चौक-चौराहे पर भी जलजमाव हो गया है. नगर परिषद द्वारा कुछ दिन पहले ही शहर के सारे नाली की उड़ाही और शहर से बाहर जाने वाली मुख्य नाला निकास द्वार की साफ-सफाई की गयी थी, जिससे अब बहुत जल्द शहर जमा पानी बीएसएनएल गोलंबर, रेलवे जोनल कार्यालय, घोड़दौड़ पोखर के रास्ते चवर में चला जायेगा. सारे निकास द्वार जेसीबी के मदद से खोल दिये गये हैं और शहर पानी तेजी से निकल रहा है, जहां पानी जम गया है उस जगह नगर परिषद द्वारा पंपसेट की मदद से पानी निकाला जायेगा. नगर परिषद के सभी अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य में जुट गये हैं. जैसे जैसे शिकायत आयेगी समस्या का समाधान किया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version