हाजीपुर. शहर में बुधवार की दोपहर तीन घंटे की बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी थी, शहर के हर प्रमुख चौक चौराहे पर भारी जलजमाव हो गया था. इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जलजमाव की समस्या नालों की ठीक से उड़ाही नहीं होने के कारण हो रही है. शहर के सभी प्रमुख नालों की उड़ाही तो हुई, लेकिन ठीक से उड़ाही नहीं होने की बात कह कर वार्ड पार्षदों ने एजेंसी पर कई आरोप लगाए थे. नालों का ठीक से उड़ाही नहीं होने का सबसे बड़ा कारण नालों पर अतिक्रमण है. कई दुकानदारों ने नालों पर स्थायी निर्माण कर लिया है, जिससे जमा गंदगी से नाला जाम की समस्या हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें