लॉक डाउन का असर : विवि के नैक मूल्यांकन पर संकट के बादल

लॉक डाउन के कारण बिहार विवि के नैक मूल्यांकन टल सकता है. विवि का नैक मूल्यांकन जून से जुलाई के बीच होना है

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 4:53 AM
an image

हाजीपुर/मुजफ्फरपुर : लॉक डाउन के कारण बिहार विवि के नैक मूल्यांकन टल सकता है. विवि का नैक मूल्यांकन जून से जुलाई के बीच होना है. लेकिन बंदी के कारण विवि में इसके लिए कोई तैयारी नहीं शुरू हो सकी है. अगर विवि 15 अप्रैल को खुल भी गया, तो तैयारी के लिए काफी कम समय मिलेगा. बिहार विवि का नैक वर्ष 2015 में हुआ था. उस समय विवि के कुलपति प्रो पंडित पलांडे थे. इसके बाद यह नैक की दूसरी साइकिल होनी है. विवि को नैक से अभी बी ग्रेड मिला हुआ है.बिना मूल्यांकन नहीं मिलेगा कोई अनुदानबिहार विवि को बिना नैक मूल्यांकन के कोई भी अनुदान नहीं मिल सकता है. यूजीसी ने निर्देश दिया है कि सभी विवि और कॉलेजों का नैक मूल्यांकन जरूरी है. इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही यूजीसी विवि को अनुदान की राशि भेजेगी. इसलिए विवि को हर हाल में इस वर्ष अपना नैक मूल्यांकन कराना है.बेहतर ग्रेड के राह में हैं कई रोड़ेबिहार विवि की नैक में बेहतर ग्रेडिंग की राह में कई रोड़े हैं. नैक में अच्छी ग्रेडिंग के लिए नैक की टीम विवि को कई बिंदुओं पर परखती है. इनमें विवि की लाइब्रेरी डिजिटल है या नहीं, लैब की क्या स्थिति है. हॉस्टल में क्या सुविधाएं हैं. शिक्षक हैं या नहीं. रिजल्ट कैसा है. परीक्षा समय पर होती है या नहीं.

शोध हो रहे हैं या नहीं आदि. लेकिन विवि अभी इन सभी बिंदुओं पर अभी पिछड़ा हुआ है. विवि की सेंट्रल लाइब्रेरी में 55 लाख की किताबों के लिए दो वर्ष बाद तक सेल्फ नहीं हैं. किताबें जमीन पर पड़ी हैं, डिजिटल होना तो दूर की बात है. पीजी विभागों में लैब के सामान पुराने हो चुके हैं. हॉस्टल की मरम्मत होनी है और पीएचडी की परीक्षा सात वर्ष बाद होने के बावजूद सभी विभागों में दाखिले नहीं हुए हैं. विवि प्रशासन सिर्फ गेस्ट फैकल्टी की बहाली कर अपनी पीठ थपथपा सकता है. लेकिन अब भी 15 विषयों के गेस्ट शिक्षकों की पोस्टिंग नहीं हुई है. परीक्षा का सत्र इस वर्ष जून तक ठीक करने का दावा विवि के परीक्षा नियंत्रक का है.आरबीबीएम कॉलेज का हुआ था नैकबिहार विवि में अभी आरबीबीएम कॉलेज का नैक मूल्यांकन हुआ था. इसमें कॉलेज को सी ग्रेड मिला है. रिजल्ट में कमी के कारण आरबीबीएम कॉलेज को बेहतर ग्रेडिंग नहीं मिल सकी. इसके अलावा एलएस कॉलेज व आरडीएस कॉलेजों ने भी नैक मूल्यांकन की तैयारी की है.विवि खुलने पर नैक मूल्यांकन पर होगा कामबिहार विवि के मीडिया प्रभारी प्रो सतीश राय ने बताया कि लॉकडाउन के बाद विश्वविद्यालय खुलने पर नैक मूल्यांकन पर काम किया जायेगा. नैक के लिए एसएसआर तुरंत ही भेजी जायेगी. नैक का समय सितंबर में पूरा हो रहा है. उम्मीद है कि समय पर ही सारा काम हो जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version