hajipur news. परिवहन विभाग ने विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान काटा 6.60 लाख का चालान

जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से सोमवार से परिवहन विभाग लगातार अभियान चला रहा है

By Shashi Kant Kumar | July 24, 2025 11:13 PM
an image

हाजीपुर. पिछले दो दिनों में परिवहन विभाग ने विशेष जांच अभियान के दौरान 6 लाख 60 हजार रुपये का चालान काटा. अभियान के दौरान 154 वाहनों को पकड़ा गया इनका चालान काटा गया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माने की राशि शमन की गई. जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से सोमवार से परिवहन विभाग लगातार अभियान चला रहा है. इस दौरान बड़े और छोटे वाहनों के कागजातों की भी जांच की जा रही है. डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर एवं जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया. शहर के जढुआ चेक पोस्ट, पुलिस लाइन के समीप, महुआ मोड़ एवं पासवान चौक के नजदीक ये विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि बुधवार को अभियान के दौरान 68 वाहन से 3 लाख 96 हजार 500 रुपये जुर्माने की राशि समन की गई. वहीं गुरुवार को 86 वाहन से 2 लाख 63 हजार 500 रुपये जुर्माने की राशि शमन की गई. इन दो दिनों के अभियान के दौरान बाइक सहित करीब 157 छोटे व बड़े वाहन पकड़े गए. पकड़े गए इन वाहनों का चालान काटा गया. डीटीओ धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान में एमवीआई राकेश कुमार, रविकांत कुमार शर्मा, प्रिया कुमारी, ईएसआई अधिकारी व कर्मी शामिल रहे. यह वाहन जांच अभियान हाजीपुर शहर के रामाशीष चौक मुजफ्फपुर मार्ग, पासवान चौक, जढुआ आदि स्थानों पर चलाया गया. जांच अभियान के दौरान वाहनों के प्रदूषण सहित अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की. परिवहन एक्ट को लेकर लहरिया कट, ओवरलोड, बिना हेलमेट आदि मामले में जुर्माना किया गया. इनमें सबसे ज्यादा हेलमेट और उल्टी लेन से चलने वालों पर सख्ती दिखाई गई. वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण समेत अन्य दस्तावेजों की जांच जुर्माना राशि का समन किया गया. साथ ही वाहन संचालकों को कड़ी हिदायत देते हुए वाहन अधिनियम का पालन करने को कहा गया. अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई. कई स्थानों पर तो वाहन जांच के बाद निकलने वाले वाहन चालक आगे से आ रहे दूसरे वाहन चालकों को अभियान के संबंध में जानकारी देते देखे गए. वाहन चालकों को वाहन का कागजात दुरुस्त होने की स्थिति में ही उस तरफ जाने की बात कही जा रही थी. जांच अभियान के दौरान जांच स्थल एक तरह से छावनी में तब्दील हो जा रहा था. डीटीओ ने बताया कि ये अभियान लगातार चलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version