राघोपुर. रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने उत्पाद विभाग और एंटी लिकर टास्क फोर्स टीम के सहयोग से गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रोन की मदद से गंगा किनारे संचालित आठ देसी शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर यह संयुक्त छापेमारी जाफराबाद टोंक और सुकुमारपुर दियारा इलाके में की गयी. इस दौरान पुलिस ने करीब 29,800 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया और शराब बनाने में प्रयुक्त 59 प्लास्टिक ड्रम, 90 टिन ड्रम सहित दर्जनों उपकरण जब्त कर उन्हें मौके पर ही आग के हवाले कर दिया. हालांकि, छापेमारी के दौरान कोई भी शराब धंधेबाज पकड़ में नहीं आया. पुलिस को दूर से आता देख सभी धंधेबाज फरार हो गये. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि धंधेबाजों की पहचान कर ली गयी है और उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई गुरुवार की सुबह से दोपहर तक चली. अभियान का नेतृत्व स्वयं रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष कर रहे थे. छापेमारी टीम में एएलटीएफ प्रभारी प्रेम राम, पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार, उत्पाद विभाग के अधिकारी और सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें