hajipur news. करेंट की चपेट में आने से एक महीने में आठ लोगों की गयी जान, कई झुलसे

करेंट के संपर्क में आने से लोगों की मौत और झुलसने की घटनाएं जिले में लगातार हो रही हैं, जिंदगी पर बिजली से लापरवाही भारी पड़ रही है

By Abhishek shaswat | June 30, 2025 6:50 PM
an image

हाजीपुर. करेंट के संपर्क में आने से लोगों की मौत और झुलसने की घटनाएं जिले में लगातार हो रही हैं. जिंदगी पर बिजली से लापरवाही भारी पड़ रही है. जून महीने में करंट की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गयी है, वहीं कई लोग करंट से झुलस गए हैं. इस हादसे ने मृतकों के परिजनों को जिंदगी भर का दर्द दे दिया है. कई लोगों द्वारा नीलगाय आदि से फसलों को बचाने के लिए खेत के चारों ओर नंगे तार लगा दिया जाता है और रात में उसमें करंट प्रवाहित कर दिया जाता है. इससे सुबह या शाम में उस खेत के पास जाने वाले और तार के संपर्क में आने से भी मौते हो रही हैं. हालांकि विद्युत विभाग इस मामले में लोगों को जागरूक करने के साथ ही फसलों को करंट प्रवाहित नंगे तार लगाने के बारे में जांच अभियान चलाता है. लेकिन अब तक विभाग को कुछ विशेष प्राप्त नहीं हो पाया है.

नीलगाय आदि से फसलों को बचाने के लिए लगाये जाते हैं नंगे तार

किसान बताते हैं कि कुछ वर्ष पहले नीलगायों द्वारा फसलों को बर्बाद करने पर इन्हें शूटर द्वारा मारने की मांग की गई थी, जिसके बाद मुख्यालय से एक शूटर को भेजा गया था. इसकी मदद से किसानों के बीच नीलगायों का खौफ कम हुआ था. लेकिन फिर एक बार इन नीलगायों के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं और लोग इससे बचने के लिए लोग करंट प्रवाहित तार लगा रहे हैं.

फसलों को बचाने के लिए करेट प्रवाहित तार का प्रयोग करना अपराध

फसलों को बचाने के लिए नंगे तारों में करंट प्रवाहित करना कानूनी रूप से अपराध है. मई महीने हुए दो ऐसे मामले सामने आए थे. हालांकि एक मामले में मृतक के परिजनों ने बाद में बिजली के पोल में करंट प्रवाहित होने के कारण मौत की वजह बताई थी. लेकिन राजापाकर थाना क्षेत्र में 22 जून को हुई मौत मामले में मृतक के परिजनों ने जिस बगीचे में तार लगाया गया था उसके मालिक पर राजापाकर थाना में प्राथमिकी कराई थी. इस मामले में विद्युत विभाग हाजीपुर के कार्यपालक अभियंता चंदन लाल ने इसे कानूनी रूप से अपराध बताया है.

करेंट से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

बिजली के उपकरणों, पोलों से पर्याप्त दूरी बनाये रखें.

ट्रांसफाॅर्मर, हाइटेंशन तार आदि में खराबी आने पर अनधिकृत रूप से सुधार का प्रयास न करें.

बिजली के पोल पर कपड़े न सुखाएं.

खेतों की बाड़ आदि में करेंट प्रवाहित तार का प्रयोग न करें.

जून में हुईं ये घटनाएं

29 जून को महनार के वासुदेवपुर चंदेल में करेंट लगने से महिला की मौत.

22 जून को राजापाकर के जाफरपट्टी में बागीचे में नंगे तार में करेंट प्रवाहित होने से एक व्यक्ति की मौत.

28 जून को सहदेई के नयागांव पूर्वी में घास काटने गयीं दो महिलाएं करंट से झुलसीं.

22 जून को महुआ के कन्हौली बेझा में शटडाउन लेने के बाद भी सप्लाइ हुए बिजली से विद्युत मानव बल की मौत.

पांच जून को महुआ के हसनपुर ओस्ती गांव में करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत.

क्या कहते हैं अधिकारी

खेतों में नंगे तार में करेंट प्रवाहित करना अपराध है. सूचना पर इसकी जांच की जाती है. कहीं भी ऐसा पाए जाने पर आरोपित पर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि कई बार सूचना मिलने के बाद टीम जब मौके पर पहुंची तो तार हटा हुआ मिला, बताया जाता है कि रात में तार लगाए जाते हैं और सुबह हटा लिये जाते हैं. ऐसे में इन्हें पकड़ता थोड़ा मुश्किल होता है. लोग सतकर्ता अपनाकर बिजली की चपेट में आकर जान गंवाने से बच सकते हैं. इस बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version