महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली बेझा गांव में लाइन ठीक करने के दौरान करेंट लगने से एक बिजली कर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ विद्युत कार्यालय पर पहुंच कर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी अनहोनी की आशंका से ग्रिड का पावर बंद कर भाग निकले. घटना की सूचना पर महुआ थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. बाद में सूचना पर महुआ विधायक डाॅ मुकेश रौशन भी पहुंचे और लोगों को समझाया. इसके बाद विधायक ने कार्यपालक विद्युत अभियंता से बात की. इसके बाद पीड़ित परिवार को प्रक्रिया के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही, जिसके बाद लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को सराय थाना क्षेत्र के मीरपुर पताढ़ निवासी रामजी राय के पुत्र रौशन कुमार (मानव बल कर्मी) कन्हौली बेझा गांव में शाट डाउन लेने के बाद लाइन ठीक कर रहा था. इसी दौरान अचानक बिजली करेंट लगने से फेंका गया. इसे स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ महुआ विद्युत सब स्टेशन में पहुंच कर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होते देख कर्मी अनहोनी की आशंका से पावर सब स्टेशन के पावर की सप्लाइ बंद कर भाग निकले. करीब तीन घंटे तक आक्रोशित लोगों द्वारा विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया गया. जिस कारण विद्युत आपूर्ति भी ठप रही. विद्युत कार्यालय पर हंगामा की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन, सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह, अंकित वर्मा दल बल के साथ पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और उत्तेजित होकर हंगामा करने लगे. सूचना पर स्थानीय विधायक डाॅ मुकेश रौशन पहुंचकर कार्यपालक विद्युत अभियंता इ राजू कुमार से बात की. इन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और पीड़ित परिवार को प्रक्रिया के तहत मुआवजा विभाग से दिलाने की बात कही. जिसके बाद लगभग एक तीन घंटे बाद लोग शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मौके पर सहायक विद्युत अभियंता चंदन कुमार, कनीय अभियंता सुशांत कुमार, मो साबिर हुसैन, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें