Hajipur News : महनार में आज और कल बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित, बदले जायेंगे ट्रांसफॉर्मर

महनार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एक और दो अगस्त को बिजली आपूर्ति में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. महनार ब्लॉक स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में पांच एमवीए क्षमता के पुराने पावर ट्रांसफॉर्मर को हटाकर 10 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जायेगा.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 31, 2025 7:15 PM
an image

महनार. महनार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एक और दो अगस्त को बिजली आपूर्ति में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. महनार ब्लॉक स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में पांच एमवीए क्षमता के पुराने पावर ट्रांसफॉर्मर को हटाकर 10 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जायेगा. यह कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा. कार्य के दौरान महनार उपकेंद्र से संचालित चारों फीडरों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे महनार बाजार, महनार ब्लॉक, देशराजपुर, हसनपुर एवं लावापुर सहित कई क्षेत्रों में असर पड़ेगा. हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद नहीं रहेगी. आवश्यक सेवाओं को ध्यान में रखते हुए एक-एक घंटे के रोटेशन पर फीडरों को चालू-बंद किया जायेगा. कनीय अभियंता अवधेश कुमार और सहायक विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को दोगुना करने का यह कार्य तकनीकी दृष्टि से बेहद आवश्यक है. बढ़ते विद्युत भार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिससे भविष्य में उपभोक्ताओं को अधिक स्थिर, निर्बाध और बेहतर बिजली सेवा मिल सकेगी. विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग और संयम की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है. साथ ही सूचित किया है कि यदि मौसम प्रतिकूल रहा, तो कार्य की तिथि में बदलाव संभव है. इस कार्य के बाद महनार की विद्युत व्यवस्था अधिक मजबूत हो सकेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version