महनार. महनार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एक और दो अगस्त को बिजली आपूर्ति में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. महनार ब्लॉक स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में पांच एमवीए क्षमता के पुराने पावर ट्रांसफॉर्मर को हटाकर 10 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जायेगा. यह कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा. कार्य के दौरान महनार उपकेंद्र से संचालित चारों फीडरों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे महनार बाजार, महनार ब्लॉक, देशराजपुर, हसनपुर एवं लावापुर सहित कई क्षेत्रों में असर पड़ेगा. हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद नहीं रहेगी. आवश्यक सेवाओं को ध्यान में रखते हुए एक-एक घंटे के रोटेशन पर फीडरों को चालू-बंद किया जायेगा. कनीय अभियंता अवधेश कुमार और सहायक विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को दोगुना करने का यह कार्य तकनीकी दृष्टि से बेहद आवश्यक है. बढ़ते विद्युत भार को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिससे भविष्य में उपभोक्ताओं को अधिक स्थिर, निर्बाध और बेहतर बिजली सेवा मिल सकेगी. विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग और संयम की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है. साथ ही सूचित किया है कि यदि मौसम प्रतिकूल रहा, तो कार्य की तिथि में बदलाव संभव है. इस कार्य के बाद महनार की विद्युत व्यवस्था अधिक मजबूत हो सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें