बाल विवाह की रोकथाम और विद्यालय से ड्राॅप आउट हो रहे बच्चों की संख्या न्यूनतम करने पर जोर

कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्ट राइट फार चिल्ड्रेन परियोजना के सहयोग से आयोजित किया गया.

By AMLESH PRASAD | July 7, 2025 11:35 PM
feature

हाजीपुर. भगवानपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सहथा और श्री महाराज सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरसा राम राय में बाल विवाह की रोकथाम और विद्यालय से ड्रॉप आउट हो रहें बच्चों की संख्या को न्यूनतम करने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्ट राइट फार चिल्ड्रेन परियोजना के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शोभा कुमारी ने और संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया. इस दौरान स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह से मुक्ति को लेकर विद्यालयों एवं पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों एवं समुदाय के लोगों के बीच सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं. इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, कन्या विवाह योजना, कन्या उत्थान योजना, बालिकाओं की साईकिल-पोशाक योजना, कौशल विकास योजना, छात्रवृत्ति योजना एवं बेरोजगारी भत्ता इत्यादि शामिल हैं. इसका मुख्य उद्देश्य योजनाओं को लागू कर यह सुनिश्चित करना हैं कि बच्चियां न्यूनतम 18 वर्ष की उम्र तक शिक्षा एवं कौशल विकास योजनाओं से जुड़ी रहें और युवावस्था में रोजगारोन्मुखी गतिविधियों को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें. आत्मनिर्भर होने के पश्चात ही वे विवाह का निर्णय लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version