जंदाहा. जंदाहा बाजार स्थित एक निजी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर पर 24,360 रुपये गबन का आरोप लगा है. इस संबंध में नम्रा फाइनेंस लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के सकरी सरैया गांव के निवासी मनीष कुमार द्वारा जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपित बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र वीरू कुमार जंदाहा शाखा में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था. अगस्त 2024 से फरवरी 2025 के बीच उन्होंने कंपनी के ऋणधारी ग्राहकों से ऋण की वसूली की, लेकिन वसूल की गयी राशि को संबंधित खातों में जमा न कर अपने निजी स्वार्थ में गबन कर लिया. कंपनी का आरोप है कि आरोपित ने ग्राहकों की पासबुक में बिना अधिकृत प्रविष्टियां दर्शाते हुए झूठा आश्वासन दिया कि रकम उनके खातों में जमा कर दी गयी है. इस प्रकार, उसने जानबूझकर कंपनी और उसके ग्राहकों के साथ विश्वासघात किया. तीन अप्रैल, 2025 को जब प्रभावित ग्राहकों ने क्षेत्रीय प्रबंधक से शिकायत की, तब मामले का खुलासा हुआ. कंपनी द्वारा जब आरोपित से स्पष्टीकरण मांगा गया, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. आरोप है कि जब आरोपी के परिजनों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और कंपनी अधिकारियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें