hajipur news. पिकअप की टक्कर से ऑटो सवार चकसिकंदर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की मौत
हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के बरांटी थाना क्षेत्र के मुनेश्वरी चौक के समीप सोमवार की शाम पिकअप और ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार इंजीनियरिंग के छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि, ऑटो सवार दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये
By SHEKHAR SHUKLA | May 26, 2025 8:57 PM
हाजीपुर. हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के बरांटी थाना क्षेत्र के मुनेश्वरी चौक के समीप सोमवार की शाम पिकअप और ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार इंजीनियरिंग के छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, ऑटो सवार दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. सदर अस्पताल में डाॅक्टर ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मो हमजा, नगर थाना थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक निवासी मो राशिद के पुत्र के रूप में हुई. वहीं, घायलों में शशि कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र का दाउदनगर निवासी, मोतिहारी जिले का अमन कुमार, मुजफ्फरपुर जिले की दिव्या देवी और राजापाकर थाना क्षेत्र के जाफरपट्टी गांव की रहने वाली शीला देवी शामिल हैं.
मौत की सूचना मिलते ही मचा कोहराम
मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में मो. हमजा का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया की अजमत चकसिंकदर स्थित बिहार इंजीनियरिंग काॅलेज का छात्र था. छुट्टी के बाद वह ऑटो से घर लौट रहा था. इसी दौरान बरांटी थाना क्षेत्र के मुनेश्वरी चौक के समीप पिकअप और आटो की जोरदार टक्कर में मौत हो गयी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
एक महिला समेत दो लोगों को किया गया पटना रेफर
इस संबंध में बरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मुनेश्वरी चौक पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने पिकअप को बरामद कर लिया है, हालांकि चालक मौके से भागने में सफल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .