hajipur news. जहांगीरपुर में तेजी से गंगा नदी में हो रहा कटाव, दहशत में लोग

तेजी से हो रहे कटाव के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर रोकथाम को लेकर कदम नहीं उठाने से ग्रामीणों में नाराजगी

By Abhishek shaswat | July 17, 2025 5:55 PM
an image

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड की जहांगीरपुर पंचायत के परोहा, कर्मोंपुर, रामपुर करारी बरारी सहित कई गांव के निकट गंगा नदी में तेजी से हो रहे कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पिछले कई दिनों से परोहा गांव, कर्मोंपुर, बहरामपुर चक सिंगार पंचायत के रामपुर करारी बरारी के सामने गंगा नदी में तेजी से कटाव हो रहा है, जिससे गंगा के नजदीक बसे लोगों की दिल की धड़कनें तेज होने लगी है. जहांगीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9, 10 एवं 11 कटाव की जद में हैं. वहीं प्राथमिक विद्यालय परोहा एवं कर्मोंपुर भी कटाव की जद में आ गया हैं, जिसके कारण ग्रामीण काफी भयभीत व चिंतित हैं.

कटाव से पहले भी सैंकड़ों घर व उपजाऊ भूमि नदी में समा चुके

बीते कई वर्षों में सैकड़ों पर एवं हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा में समा चुके हैं. वहां के आसपास सरकार की और से कटाव निरोधक कार्य नहीं कराए जाने से स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है. भाजपा नेता गौतम सिंह ने सरकार से अभिलंब कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग की. इन्होंने कहा कि जल संसाधन मंत्री से मिलकर कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version