राघोपुर. राघोपुर प्रखंड की जहांगीरपुर पंचायत के परोहा, कर्मोंपुर, रामपुर करारी बरारी सहित कई गांव के निकट गंगा नदी में तेजी से हो रहे कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पिछले कई दिनों से परोहा गांव, कर्मोंपुर, बहरामपुर चक सिंगार पंचायत के रामपुर करारी बरारी के सामने गंगा नदी में तेजी से कटाव हो रहा है, जिससे गंगा के नजदीक बसे लोगों की दिल की धड़कनें तेज होने लगी है. जहांगीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9, 10 एवं 11 कटाव की जद में हैं. वहीं प्राथमिक विद्यालय परोहा एवं कर्मोंपुर भी कटाव की जद में आ गया हैं, जिसके कारण ग्रामीण काफी भयभीत व चिंतित हैं.
संबंधित खबर
और खबरें