हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज से शुरू होगा इवीएम कमिशनिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशानुसार शनिवार से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में बने केंद्रों पर इवीएम कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ हो रहा है. कमिशनिंग कार्य के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:02 PM
feature

हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशानुसार शनिवार से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में बने केंद्रों पर इवीएम कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ हो रहा है. कमिशनिंग कार्य के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कमिशनिंग संबंधित विधान सभा क्षेत्र में बने केंद्र पर होगी. संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुविधानुसार तिथि में परिवर्तन कर सकते है. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधान सभा क्षेत्र में एक-एक और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के वैशाली विधान सभा क्षेत्र में एक केंद्र बनाया गया है. इवीएम कमिशनिंग स्थल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी के साथ जिला स्तर से भी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं कमिशनिंग बज्रगृह के प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है तथा 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गये है. मालूम हो कि बैलेट छपने के बाद इवीएम कमिशनिंग का कार्य किया जाता है. 13 मई को उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पातेपुर विधानसभा में होने वाले चुनाव के लिए 4 से 9 मई तक इवीएम कमिशनिंग का कार्य संपन्न हो हुआ था. 11 मई से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा के लिए कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ होगा, जो 16 मई को संपन्न होगा. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की ओर से जारी पत्र में सहायक निर्वाची पदाधिकारी को इवीएम एवं वीवीपैट सीलिंग कार्य के पर्यवेक्षण एवं मतपत्र, पेपर सील, स्पेशल टैग के विखंडन के लिए 10-10 पदाधिकारियों के अलावे 20-20 मजदूरों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. केंद्र पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करने, पीएचईडी को पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी कमिशनिंग केंद्र पर अभियंताओं की तैनाती की गयी है. कमिशनिंग के दौरान स्वयं अथवा प्रतिनिधि को उपस्थित रहने की लिखित सूचना चुनाव लड़ रहे सभी अभ्यर्थियों को दी गयी है. कमिशनिंग एवं डिस्पैच केंद्र विधान सभा क्षेत्र – केंद्र का नाम हाजीपुर – आईटीआई हरिवंशपुर, हाजीपुर लालगंज – एबीएस कॉलेज, लालगंज महुआ – एनएन कॉलेज, सिंघाड़ा राजापाकर – एसकेएमआरडीबी कॉलेज, भलुई राघोपुर – आईटीआई हरिवंशपुर, हाजीपुर महनार – बालक उच्च विद्यालय, महनार

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version