हाजीपुर. शहर के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में समर कैंप की शुरुआत हुई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) राजन कुमार गिरि के निर्देश पर आयोजित सात दिवसीय समर कैंप में विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां चलायी जायेंगी. आयोजन के पहले दिन सोमवार को बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियों की वर्णमाला, हस्ताक्षर, शिक्षा शास्त्र में रोल प्ले, देशभक्ति नारे का अनुवाद आदि की चर्चा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार ने कहा कि समर कैंप में बच्चों के अंदर स्वतंत्रता, आत्मविश्वास, सामाजिक कौशल और जीवन के महत्वपूर्ण गुणों का विकास होता है. विद्यालय की शिक्षिका डॉ केकी कृष्ण ने छात्राओं से कहा कि समर कैंप में स्वयं सेवा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. इससे आपको अपने कौशल को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने में मदद मिलती है.
संबंधित खबर
और खबरें