हाजीपुर. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है. योग्य दंपतियों को स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में परामर्श देकर साधनों के इस्तेमाल पर राजी किया जायेगा. इस संबंध में समाहरणालय में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. उन्मुखीकरण के दौरान डीसीएम निभा रानी सिन्हा ने कहा कि जिले में परिवार नियोजन संबंधी परामर्श के लिए 11 से 31 जुलाई तक परिवार स्थिरीकरण पखवाड़ा चलाया जाएगा. इस दौरान जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, गर्भनिरोधक गोलियां, कापर टी, गर्भ निरोधक इंजेक्शन आदि के इस्तेमाल की सलाह दी जाएगी. सिविल सर्जन डा. श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि सीमित और नियोजित परिवार रखने के लिए सरकार की तरफ से जिला अस्पताल एवं सभी प्रखंडों में आपरेशन तथा अन्य गर्भनिरोधक साधन मुफ्त में दी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें