महुआ. तीसीऔता थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में निवर्तमान थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी को सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी. पातेपुर विधायक प्रतिनिधि की अध्यक्षता तथा मिंटू सिंह के संचालन में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीते डेढ़ वर्षों के सेवाकाल के दौरान थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी का आम लोगों के साथ सामंजस्य काफी अच्छा रहा. इनका स्थानांतरण भगवानपुर हो गया है. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भगवानपुर में भी इसी तरह प्रतिनिधियों और आम लोगों के साथ सामंजस्य बनाकर काम करेंगे. वक्ताओं ने भावुकता भरी शब्दों में कहा कि ऐसा घुल मिल गये थे कि लगता ही नहीं था कि पुलिस पदाधिकारी से बातें हो रही है. इन जैसे कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी पर वैशाली ही नहीं बिहार वासियों को नाज है. इस दौरान थानाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. फूलों से सजी कार पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ विदाई दी गयी. विदाई समारोह में मुखिया वीरु राय, पैक्स अध्यक्ष अभिषेक गुंजन, जिला पार्षद सागर सिंह, बासकित राय, दिलीप सिंह, इंद्रजीत कुमार, रवींद्र राय, प्रीति कुमारी, मनोज कुमार आदि लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें