Hajipur News : फसल चक्र अपनाकर व प्राकृतिक खेती कर किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आय

जंदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महाभियान के अवसर पर एक कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | May 29, 2025 10:42 PM
an image

जंदाहा.

जंदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महाभियान के अवसर पर एक कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि सनोज कुमार सिंह, बीएओ संजय कुमार, बीएचओ किसलय कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बीएओ ने खरीफ मौसम में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमित आनंद ने आत्मा आधारित योजनाओं की जानकारी, फार्मर रजिस्ट्रेशन समय से करा लेने की सलाह देते हुए किसानों को मिट्टी जांच की जानकारी दी. किसानों को फसल चक्र अपनाने एवं प्राकृतिक खेती के विषय में जानकारी दी गयी. बीएचओ ने किसानों से पहले आओ- पहले पाओं के आधार पर बागवानी मिशन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी समय से उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने तथा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर किसानों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने का सुझाव दिया. कृषि वैज्ञानिक नम्रता ने कृषि के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रखंडों में लगने वाले खरीफ महोत्सव एवं विभिन्न पंचायतों में जागरूकता रथ चलाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सुबोध राय, गज्जू राय, विवेकानंद, कृपाली दास, लेखापाल अमरकांत कुमार, किसान सलाहकार संतोष कुमार सुमन, कृष्णा नंदन राय, रंजीत कुमार रमण, रंजीत राम, विक्रम कुमार के अलावा भारी संख्या में किसान एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version