hajipur news. पिकअप पर लोड 4.5 लाख के बकरे की लूट में प्राथमिकी

चेहराकला. थाना क्षेत्र के बाघी चौक के समीप हुई दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुआ पिकअप, सीतामढ़ी हुसैना हाट से हुई थी खरीदारी

By Shashi Kant Kumar | June 17, 2025 9:57 PM
feature

चेहराकला. थाना क्षेत्र के बाघी चौक के समीप हुई दुर्घटना में क्षतिग्रस्त पिकअप गाड़ी पर लोड साढ़े चार लाख के 45 बकरे लूट लिये गये. घटना रविवार को देर रात की बतायी जा रही है. लूट की घटना को लेकर कटहरा थाना क्षेत्र के सेहान मोहम्मदपुर गांव निवासी मो मुस्लिम के पुत्र मो इद्दु ने कटहरा थाना में प्राथमिकी कराई है. आवेदन के आधार पर दो नामजद एवं बीस तीस अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि रविवार को सीतामढ़ी हुसैना हाट से 45 बकरा लेकर लगभग साढ़े चार लाख में खरीदारी कर अपने बोलेरो पिकअप गाड़ी से घर लौट रहा था. इसी दौरान बाघी चौक के समीप महुआ- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में महुआ के तरफ से लापरवाह बाइक चालक को बचाने के चक्कर में पिकअप बिजली के पोल से टकरा गया. इसके बाद बाइक चालक ने भी पिकअप में टक्कर मार दी. इसी दौरान क्षतिग्रस्त पिकअप गाड़ी पर लादे 45 बकरा को मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी जटु राय, विनोद राय एवं कटहरा थाना क्षेत्र के मथना मिलिक गांव निवासी अज्ञात लोगों ने खस्सी लूट लिया. इस मामले में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी कर मामले के अनुसंधान में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version