राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र की चांदपुरा पंचायत के हैबतपुर गांव में गाय के बांधने वाला करकट नुमा घर तोड़ने एवं सोने-चांदी के जेवरात व नकद की लूट मामले में एक महिला ने राघोपुर थाने में प्राथमिकी कराई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. इस मामले में हैबतपुर निवासी अर्जुन राय की पत्नी संजू देवी ने 17 नामजद लोगों के विरुद्ध गाय बांधने वाले करकट नुमा घर तोड़ने व लूटपाट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी करायी है. संजू देवी ने आरोप लगाया कि उक्त सभी लोग हमारे गाय बांधने वाला करकट से बना हुआ घर को मिलकर तोड़ने लगे. मना करने पर सभी लोग मिलकर मेरे साथ मारपीट की. मारपीट के क्रम में परिवार के लोग बचाने गए तो उन लोगों को के साथ भी मारपीट की गई. मारपीट के क्रम में पीड़िता बेहोश हो गई. इसके बाद सभी लोग मिलकर घर में घुसकर पेटी बक्सा लेकर फरार हो गया. घायल अवस्था में ग्रामीण द्वारा अस्पताल पहुंचा गया. होश में आने के बाद घर के परिवार के द्वारा पता चला कि घर से सामान गायब है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि हैबतपुर में मारपीट करकट नुमा गाय बांधने वाला घर तोड़ने एवं लूटपाट के मामले में महिला के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें