चेहराकला. प्रखंड मुख्यालय चौक पर रविवार को ताजिया मेले के दौरान मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. दर्ज प्राथमिकी में किताब दुकानदार तीन समेत तीन चार अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. कटहरा थाना क्षेत्र के चकहनीफ दुल्लहपुर गांव निवासी राजगीर राय के पुत्र मुकेश राय ने चेहराकलां मुख्यालय चौक स्थित किताब दुकानदार राजेश्वर राय, उसका भाई लालू राय एवं पुत्र विशाल कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें