hajipur news. बाइक लूट गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बदमाशों के पास से लूट के 15 हजार रुपये, एक टैब और लूटी गयी पांच बाइक बरामद

By SHEKHAR SHUKLA | July 12, 2025 8:10 PM
an image

हाजीपुर.

सुकुमारपुर थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र से छापेमारी कर बाइक लूट गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये बदमाशों के पास से लूट के 15 हजार रुपये, एक टैब और लूटी गयी पांच बाइक बरामद की गयी है.

इसी दौरान मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी के आधार पर आरोपित सोनू कुमार को रामभद्र मुहल्ले से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने रामचौरा मंदिर के समीप से भारत फाइनेंस कर्मी से हुई लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर सुकुमारपुर थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र से फाइनेंस कर्मी से लूटे गये 15 हजार रुपये, टैब और लूटी गयी बाइक बरामद हुई. इसके साथ ही हथियार की सप्लाइ करने वाले गोलू कुमार को भी पुलिस ने धर दबोचा.

सोना लूट की घटना का था मास्टर मांइड

दियारा क्षेत्र से लूटी गयी बाइक को लगाते थे ठिकाना

ये हुए गिरफ्तार

विनोद कुमार और राजीव कुमार, तेरसिया, गंगाब्रिज थाना

अरविंद्र कुमार, रुस्तमपुर थाना क्षेत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version