hajipur news. पांच रोगी हितधारक मंच का गठन, फाइलेरिया व अन्य बीमारियों के प्रति करेेंगे जागरूक
जिन एचडब्ल्यूसी पर रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है, उनमें दिग्घी पश्चिम, दयालपुर, थाथन, कुतुबपुर रजौली और सेंदुआरी शामिल हैं
By SHEKHAR SHUKLA | July 4, 2025 7:28 PM
हाजीपुर.
फाइलेरिया रोग के प्रसार को कम करने और रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हाजीपुर सदर प्रखंड के पांच एचडब्ल्यूसी पर रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है. जिन एचडब्ल्यूसी पर रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है, उनमें दिग्घी पश्चिम, दयालपुर, थाथन, कुतुबपुर रजौली और सेंदुआरी हैं.
पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका होगी अहम
: सीएचओ पूजा रानी ने कहा कि सभी पीएसपी सदस्य फाइलेरिया बीमारी के साथ-साथ मलेरिया, टीबी और कालाजार के प्रति आमजनों को जागरूक करेंगे. इन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में वार्ड सदस्यों के साथ-साथ अन्य पंचायत के जनप्रतिनिधियों की भूमिका काफी अहम होगी. वे स्थानीय स्तर पर जागरूकता फैलाने में आमजनों को मदद करेंगे. इसके साथ ही फाइलेरिया मरीजों के अधिकारों तथा बचाव के उपायों के बारे में लोगों को बतायेंगे.
इस मुहिम को सफल बनाने में सीफार संस्था के द्वारा टेक्निकल सपोर्ट किया जा रहा है. मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर ललिता देवी, आशा अम्बिका कुमारी, रीता देवी, विमल देवी, मीना राय, इंदु शाही, किरण भारती, फाइलेरिया मरीज दर्शन दास, सुनीता देवी, सरिता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .