हाजीपुर. सांसद और विधायकों के मामले के विशेष न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सतीश कुमार को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मंगलवार को दोषमुक्त कर दिया. उक्त जानकारी बचाव पक्ष के अधिवक्ता कुमारी पुष्पम ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2005 के दौरान राघोपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी सतीश कुमार के विरुद्ध बिदुपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने 22 अक्टूबर 2005 को बिदुपुर थाने में एक आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने 30 नवम्बर 2005 को न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया. इस मामले में प्रस्तुत किये गये साक्षियों के परीक्षण -प्रतिपरीक्षण के बाद सतीश कुमार को दोषमुक्त कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें